Menu

Meri Yojna Book

Everything you need to know about our Company

 ‘‘इस पुस्तक को प्रकाशित करने का मुख्य उददेश्य, पात्र लाभार्थियों को जनकल्याणकारी, स्वरोजगार/रोजगारपरक, कौशल विकास/प्रशिक्षणपरक, निवेशपरक योजनाओं का लाभ पहुंचाने की प्रक्रिया को सरल शब्दों में अवगत कराना है, जिससे पात्र लाभार्थी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सके और हमारा उत्तराखण्ड ‘‘सर्वश्रेष्ठ उत्तराखण्ड’’ बन सके।’’ प्रथम बार, इस प्रकार की पुस्तक बनाने का समग्र प्रयास किया गया है। यह पुस्तक जहां पात्र लाभार्थी को योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में सहयोग करेगी वहीं नीतिनिर्धारणकर्ताओं, शोधकर्ताओं, पाठकों के लिए रूचिकर एवं सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों के प्रति सजग बनायेगी।’’

मेरी योजना पुस्तक का पीडीएफ़ लिंक (https://uk.gov.in/pages/meri-yojna-book)

१- प्रथम संस्करण (डाउनलोड पीडीएफ)

२- द्वितीय संस्करण (डाउनलोड पीडीएफ)

3- मेरी योजना (केन्द्र सरकार) (डाउनलोड पीडीएफ)